भोपाल। राजधानी में शूटिंग (Shooting) के लिए आए फिल्म डायरेक्टर प्रभात झा (Film director Prabhat Jha) की मुश्किलें लगातार बड़ती दिख रही हैं। फिल्म ‘आश्रम-3’ (Movie ‘Ashram-3’) की शूटिंग (Shooting) को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। इस फिल्म के नाम को बदलने की मांग को लेकर संत-समाज ने भी विरोध का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) भी आश्रम के विरोध में सुर मिला रही है। भाजपा (BJP) के प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर (State Dialogue Chief Lokendra Parasar) ने महिला उत्पीडऩ के लिए आश्रम शब्द का प्रयोग करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
‘आश्रम’ पर भाजपा को भी ऐतराज
महिला उत्पीडऩ को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘आश्रम’ को लेकर मप्र भाजपा ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। प्रदेश भाजपा के संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर ने ट्वीट पर लिखा कि महिला उत्पीडऩ के स्थान का नाम ‘आश्रम’ ही क्यों? ‘अफगानिस्तान’ क्या नहीं? पारासर ने लिखा कि ‘शार्ली एब्दो कांड पर किसी निर्माता ने फिल्म बनाई क्या?’
गृहमंत्री को भी आश्रम पर आपत्ति
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी फिल्म के आश्रम नाम पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को लेकर ही क्यों बनाई जाती है। वहीं भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वेब सीरिज में में देखेंगे। यदि कोई ऐसा विषय होगा तो उसको प्रतिबंधित करेंगे। वे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved