• img-fluid

    MP से बोरिया-बिस्तर बांधेंगे Film Director Prakash Jhaa!

  • October 25, 2021

    • ‘आश्रम’ के विरोध में उतरी भाजपा, संत समाज ने भी फूंका विरोध का बिगुल
    • फिल्म का नाम बदलने पर अड़े हिंदू संगठन

    भोपाल। राजधानी में शूटिंग (Shooting) के लिए आए फिल्म डायरेक्टर प्रभात झा (Film director Prabhat Jha) की मुश्किलें लगातार बड़ती दिख रही हैं। फिल्म ‘आश्रम-3’ (Movie ‘Ashram-3’) की शूटिंग (Shooting) को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। इस फिल्म के नाम को बदलने की मांग को लेकर संत-समाज ने भी विरोध का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) भी आश्रम के विरोध में सुर मिला रही है। भाजपा (BJP) के प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर (State Dialogue Chief Lokendra Parasar) ने महिला उत्पीडऩ के लिए आश्रम शब्द का प्रयोग करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।



    भारत भक्ति अखाड़े के महामंडलेश्वर सहित अन्य संत फि ल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए आज दोपहर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से मुलाकात करेंगे। वे फि ल्म के विरोध में ज्ञापन भी देंगे। सभी संत-समाज इस मामले में एक हो गया है और वे फि ल्म के नाम और हिन्दू धर्म के प्रति दुष्प्रचार को लेकर नाराज है। अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिल उदासीन का कहना है कि फि ल्म निर्माता द्वारा फि ल्म को लेकर विवादित नाम और विवादित दृश्यों को दिखाकर हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं। इससे हिन्दू धर्म के संत और आस्था पर विश्वास रखने वाले आहत हैं। अब इसको लेकर लगातार विरोध और जनआक्रोश सामने आ रहा है। ऐसे में हम प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी दे रहे हैं कि वे प्रदेश में हिन्दू धर्म को गलत दिखाने वाली फि ल्मों पर तत्काल रोक लगाएं, वर्ना प्रदेश और देश के संत इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे। एमपी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि कल बजरंगियों द्वारा शूटिंग रुकवाने और हंगामा करने के मामले में चार आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस वीडियो फुटेज देखने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।

    ‘आश्रम’ पर भाजपा को भी ऐतराज
    महिला उत्पीडऩ को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘आश्रम’ को लेकर मप्र भाजपा ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। प्रदेश भाजपा के संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर ने ट्वीट पर लिखा कि महिला उत्पीडऩ के स्थान का नाम ‘आश्रम’ ही क्यों? ‘अफगानिस्तान’ क्या नहीं? पारासर ने लिखा कि ‘शार्ली एब्दो कांड पर किसी निर्माता ने फिल्म बनाई क्या?’

    गृहमंत्री को भी आश्रम पर आपत्ति
    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी फिल्म के आश्रम नाम पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को लेकर ही क्यों बनाई जाती है। वहीं भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वेब सीरिज में में देखेंगे। यदि कोई ऐसा विषय होगा तो उसको प्रतिबंधित करेंगे। वे

    Share:

    Sameer Wankhede ने कहा मेरी दिवंगत मां को टार्गेट किया जा रहा है, मुझे गिरफ्तारी का खतरा

    Mon Oct 25 , 2021
    मुंबई। क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) की जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने सोमवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि वह जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसमें एक्‍टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी ड्रग्‍स के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved