• img-fluid

    शहर में फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा, मोनिका बेदी आएगी

  • December 23, 2021

    • निजी कार्यक्रमों में और शूटिंग में शामिल होंगे कलाकार

    इंदौर। सारा अली खान और विक्की कौशल (Sara Ali Khan and Vicky Kaushal) तो शहर में अपनी फिल्म प्रोडक्शन (own film production) नं. 25 की शूटिंग (Shooting) के लिए लंबे समय तक है ही, लेकिन इस महीने के आखिर तक और नए साल में शहर में और भी फिल्म कलाकारों (film actors) का जमावड़ा लगने वाला है। शुरुआत आज से ही होना है। आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विवेक ओबेरॉय और निकिता रावल (Vivek Oberoi and Nikita Rawal) शहर आ रहे हैं। दोनों कलाकार सी-21 मॉल में एक रेस्टोरेंट की ओपनिंग (restaurant opening) के लिए आ रहे हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) के मौके पर शहर में होने वाले एक कार्पोरेट इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म और टीवी कलाकार मोनिका बेदी भी शहर आ रही हैं।

    इसके बाद अपनी फिल्म ओ माय गॉड-2 (movie oh my god 2) के लिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के भी आने की खबर है। इससे पहले भी पंकज त्रिपाठी उज्जैन और इंदौर (Ujjain and Indore) में फिल्म के कुछ सीन शूट कर चुके हैं। नए साल के मौके पर होने वाली पार्टी और आयोजनों के लिए टीवी कलाकारों के आने की भी सूचना है। कई बड़े और नामी डीजे भी पार्टी (dj bhi party) के लिए शहर में होंगे।


    चाय बेचने वाला दिखेगा लुकाछिपी-2 में सारा के साथ
    दोस्त ने कहा कि इंदौर में सारा अली खान आई (Sara Ali Khan arrived in Indore) है और उसकी शूटिंग में कुछ लडक़ों की तलाश है। बस जाकर उसकी कोचिंग क्लास में बैठना है। फिर क्या था चाय बेचने वाले आयुष को बात भा गई और अब वह भी सारा अली खान के साथ लुकाछिपी-2 में नजर आएगा।
    पिछले दिनों से स्नेहलगतागंज (Snehlagataganj) में साराअली खान और विक्की कौशल की फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग चल रही थी। यहां एक कोचिंग क्लासेस का दृश्य फिल्माया गया, जहां सारा साइंस पढ़ाती हैं। चूंकि कोचिंग क्लास में बड़े बच्चे चाहिए थे तो स्थानीय बच्चों को मौका दिया गया। भाजपा कार्यालय के नीचे अपने परिवार के साथ चाय बेचने वाले 15 साल के आयुष यादव को भी मौका मिला ।

    आयुष बेचता तो चाय हैं, लेकिन मॉडल बनने की चाह है और फिल्मों में भी काम करना चाहता है, ताकि वह आगे बढ़ सके। आयुष ने बताया कि एक छोटा-सा सीन था, जिसमें हमें टीचर बनी सारा की क्लास में बैठना था। इस दौरान सारा एक स्टूडेन्ट्स को पीटती है, जो शायद मुंंबई (Mumbai) से ही आया था और बाल कलाकार (child artist) था। इसके बाद हम लोगों की छुट्टी हो जाती हैं और हम लोग कोचिंग क्लास से बाहर निकलते हैं। इस शॉट में पूरे 8 घंटे लग गए और हम लोग वहीं बैठे रहे।

    Share:

    नए साल में इस दिन है गुरु गोबिंद सिंह जयंती, जानें इस पर्व की ये महत्‍वपूर्ण बातें

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्‍ली। सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है। गुरु गोबिंद सिंह जयंती (Guru Gobind Singh Birthday) हर साल दिसंबर (December) या जनवरी माह में पड़ता है। हालांकि गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व कब होगा, यह सिखों के नानकशाही कैलेंडर(Nanakshahi […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved