img-fluid

फिल्म अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन ने की आत्महत्या, 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

October 30, 2023

मुंबई: पॉपुलर मलयालम फिल्म (popular malayalam movie) और टीवी सीरियल एक्ट्रेस (TV serial actress) रेन्जुशा मेनन (Renjusha Menon) ने कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली है. वह अपने घर में फंदे से लटकी पाई गई हैं. वह महज 35 साल की थीं. उनका घर तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम (Srikaryam of Thiruvananthapuram) स्थित अपार्टमेंट में था. श्रीकार्यम पुलिस ने उनके मौत की जांच शुरू कर दी है. सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को शक हुआ बाद में जब जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी हुई मिली. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेन्जुशा अपने पति के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं और आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. उनकी मौत की सूचना श्रीकार्यम पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे के आसपास दी गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच पर आत्महत्या है, हालांकि, वे मौत के कारण की जांच कर रहे हैं. सुसाइड से कुछ घंटे पहले, रेन्जुशा मेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आनंद रागम के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह काफी खुश लग रही थीं. इस दुखद खबर के सामने आते ही उनके फैंस सदमे में आ गए और उनका दिल टूट गया. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रशंसक ने कहा, “इतनी खुशी से वीडियो पोस्ट करने के घंटों बाद आत्महत्या करने का क्या कारण होगा?”


एक अन्य फैन ने लिखा, ‘कुछ सेकंड ही भाग्य बदलने के लिए काफी है… आपकी आत्मा को शांति मिले बहन.” एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कुछ ही घंटों में आत्महत्या करने वाली बात चौंकाने वाली है.’ इंडस्ट्री में लोकप्रिय नाम, रेन्जुशा को फिल्मों और टीवी धारावाहिकों दोनों में सपोर्टिंग रोल निभाते हुए देखा गया था. रेन्जुशा मेनन कोच्चि की की रहने वाली थीं. उन्होंने एक टीवी चैनल पर एक एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया और टीवी शो ‘श्रीत्री’ से छोटे पर्दे पर एक्टिंग की शुरुआत की और ‘निज़ालट्टम,’ ‘मगलुडे अम्मा’ जैसी अन्य प्रोजेक्ट में काम किया. वह ‘सिटी ऑफ गॉड’ और ‘मेरिककुंडोरू कुंजाडु’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

Share:

UP के मजदूर की पुलवामा में गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी आतंकी घटना

Mon Oct 30 , 2023
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में फिर टारगेट किलिंग (target killing) सामने आई है। पुलवामा (Pulwama) में सोमवार को आतंकवादियों (terrorists) ने एक मजदूर को गोली मार दी। जिसकी बाद में मौत हो गई। मरने वाला मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला था। उसकी पहचान मुकेश के रुप में हुई। वह रोजी-रोटी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved