• img-fluid

    फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मान

  • September 30, 2024

    नई दिल्ली. लेजेंडरी एक्टर (Legendary Actor) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. एक्टर को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी (70th National Film Awards Ceremony) के दौरान प्रेजेंट किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को ये सम्मान दिए जाने का ऐलान किया है.

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म X पर लिखा- कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जेनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.


    पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवॉर्ड

    मिथुन की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी इंस्पिरेशनल रही है. उनकी हिट फिल्मों में डिस्को डांसर, अग्निपथ शामिल हैं. कोलकाता में जन्म मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशयन हैं. एक्टर 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. इनमें हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी मूवीज शामिल हैं. साल 1977 में फिल्म Mrigayaa से मिथन ने एक्टिंग डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

    मिथुन का करियर

    अपने करियर की शुरुआत में वो छोटे रोल्स में नजर आए थे. दो अंजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में मिथुन ने कम स्क्रीन स्पेस में काम किया. फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म सुरक्षा ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की. मूवी प्रेम विवाह ने भी उनके करियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. मिथुन ने हमसे बढ़कर कौन, द एंटरटेनर, शानदारस, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हम से है जमाना, वो जो हसीना, डिस्को डांसर, टैक्सी चोर में जैसी हिट मूवीज में काम किया. एक्टर ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया.

    Share:

    आदिपुरुष विवाद के बाद रो दिए थे मनोज मुंतशिर

    Mon Sep 30 , 2024
    मुंबई। साल 2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के हिंदी डायलॉग लिखने वाले लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने बताया कि वो फिल्म को लेकर हुई जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद रोए थे। फिल्म के डायलॉग और इसके स्क्रीनप्ले समेत VFX और तमाम अन्य चीजों के लिए ‘रामायण’ की कहानी पर आधारित फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved