मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट गोरेगांव के एक पांच-सितारा होटल में चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार किया जबकि वहां से तीन लड़कियां को छुड़ाया है। इन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में भूमिकाएं निभाई हैं।
पुलिस को इस रैकेट में संघर्षरत अभिनेत्रियों और बेली डांसरों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शख्स को ग्राहक बनाकर भेजा और 10.50 लाख रुपये में सौदा तय किया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक महेश तावडे के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को गोरेगांव स्थित एक पांच सितारा होटल पर छापा मारा और वहां से एक फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार किया।
Also Read: बॉलीवुड से जुड़ा Drug सप्लायर गैंग धराया, रंगे हाथ पकड़ी TV actress
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन पर भारतीय दंड संहिता और अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कई दिनों से इस रैकेट को लेकर जानकारियां मिल रही थीं। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक प्लानिंग की और फिर अपने ही आदमी को होटल में ग्राहक बनाकर भेज दिया। पूरी डील के होने बाद जब जानकारी पुख्ता हो गई तो टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ दिया। फिलहाल अब वनराई थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read: Sex Racket: मुंबई में 5 स्टार होटल से पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस और बेली डांसर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved