भोपाल। निजी कंपनी में साथ काम करने वाले युवक-युवती में प्रेम प्रसंग हो गया। आरोपी ने लड़की को अपने किराए के कमरे में ले जाकर सिंदूर से उसकी मांग भरी। इसके बाद में कई महीनो तक पत्नी की तरह उसे लिव इन में रखा। कई बार उसकी अस्मत को लूटा। लड़की ने जब परिजनों से मिलाने की जिद की तो आरोपी उसे साथ ले गया और एकांत में छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से पीडि़ता उसके घर तक पहुंची तो आरोपी ने परिजनों के सामने लड़की पहचानने से ही इनकार कर दिया। तब फरियादिया ने थाने पहंचुकर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी युवक की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शादी के नाम पर करता था गुराह
युवती जब भी आरोपी से परिजनों से मिलाने के लिए कहती वह बहानेबाजी कर इनकार कर देता था। पीडि़ता कोर्ट मैरिज अथ्वा मंदिर में शादी की बात करती तब भी आरोपी टाल जाया करता था। पिछले युवती ने परिजनों से मिलाने के लिए अधिक दबाव बनाया तब आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर परिजनों से मिलाने के नाम पर निकला। शहर से बाहर निकलने के बाद एक अज्ञात स्थान पर लड़की को छोड़कर भाग गया। इसके बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। किसी तरह से पीडि़ता कमरे पर लौटी। अगले दिन आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी ने फरियादिया को पहचानने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद में युवती ने थाने आकर प्रकरण दर्ज करा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved