img-fluid

WhatsApp पर बिना इंटरनेट शेयर होगी फाइल, आ रहा है ये नया फीचर

May 20, 2024

डेस्क: हमें कई बार एक-दूसरे के साथ फाइल शेयर करने की जरूरत पड़ जाती है. इसके लिए लोग कई तरह के शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप से भी हम फाइल को एक-दूसरे के पास सेंड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए डेटा की जरूरत होती है. मगर अब आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप से फाइल शेयर कर सकेंगे. सोशल मीडिया कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत वॉट्सऐप यूजर्स को एक-दूसरे के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.

हाल ही में वॉट्सऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर एक नया फीचर People Nearby देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर दो वॉट्सऐप अकाउंट के बीच बगैर इंटरनेट फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. बिना डेटा के फाइल शेयर करने के लिए आपको वॉटसऐप में कुछ सेटिंग करनी होंगी, इसके बाद फाइल को आसानी से शेयर किया जा सकेगा.


वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐपि एंड्रॉयड बीटा 2.24.9.22 वर्जन पर यह फीचर मिलेगा. यहां से इंटरनेट कनेक्शन के बिना फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या दूसरी फाइल शेयर करना मुमकिन होगा. हालांकि, यह फीचर तभी काम करेगा जब आप वॉट्सऐप को जरूर परमिशन देंगे. इसमें वो परमिशन भी शामिल है जिसके तहत आसपास के वॉट्सऐप डिवाइस आपके वॉट्सऐप फोन को ढूंढ सकेगे.

नए फीचर में आपको मीडिया फाइल, लोकेशन और डिवाइस कनेक्ट करने आदि की इजाजत भी देनी होगी. यूजर्स के पास यह सुविधा रहेगी वे जब चाहें इन परमिशन को कैंसिल कर सकते हैं. खास बात ये है कि पीपल्स नियरबाई फीचर के तहत ट्रांसफर होने वाली फाइल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी. मतलब वॉट्सऐप आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगा.

वॉट्सऐप फाइल शेयरिंग के दौरान फोन नंबर छुपा रहेगा, यह किसी को नहीं दिखेगा. यह फीचर क्विक शेयर जैसे ही काम करेगा. फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग फेज में चल रहा है, और चुनिंदा लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. टेस्टिंग आदि प्रोसेस पूरी होने के बाद वॉट्सऐप इस फीचर को आम यूजर्स के लिए जारी कर सकता है.

Share:

BJP सरकार तोड़ेगी माफिया की कमर, BJD पर जमकर बरसे PM मोदी

Mon May 20 , 2024
कटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के कटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेडी सरकार पर जमरक हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुकी है. बीजेडी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है. नौजवानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved