नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली सचिवालय भवन (Delhi Secretariat Building) में विशेष सचिव वाईवीवीजे राजेशखर (YVVJ Rajeshkar) के कार्यालय से फाइलों की चोरी (theft of files) संबंधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोपों के कुछ घंटे बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ ‘खुल्लमखुल्ला झूठ’ बोलने को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूरी ने आरोप लगाया कि राजशेखर के कार्यालय से फाइलें चोरी हो गई हैं. उन्होंने इस चोरी का कथित सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया.
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त से शिकायत की जाएगी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में देरी होने पर बीजेपी अदालत जाएगी, क्योंकि सतर्कता अधिकारी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच कर रहे हैं. सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में कहा, ‘‘मीडिया की खबरों से मेरे संज्ञान में आया है कि दिल्ली बीजेपी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने 16 मई को तड़के सतर्कता विभाग के पास से कुछ संवेदनशील फाइलें हासिल कीं. भारद्वाज ने कहा कि यह सरासर झूठ है.
संवेदनीशल फाइलों में छेड़छाड़ की आशंका
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सतर्कता सचिव द्वारा 17 मई को मुख्य सचिव को सौंपे गए पत्र के आधार पर 15 और 16 मई की दरम्यानी रात की घटनाएं सरकार के आधिकारिक रिकार्ड का मामला हैं. अपने वरिष्ठों को भेजी रिपोर्ट में राजशेखर ने आरोप लगाया कि 15-16 की रात को उनके कार्यालय में सेंध लगाई गई और उन्हें संवेदनीशल फाइलों में छेड़छाड़ की आशंका है.
बीजेपी और आप में गहराया विवाद
मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच नया विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी घटना का सीसीटीवी केजरीवाल सरकार को एक्सपोज करता है. उन्होंने कहा कि चोरी हुई फाइलों की फोटो कॉपी पास के एक कमरे में मिली, क्योंकि अधिकारी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved