डेस्क: साइबर अपराधी हैकिंग के नए-नए तरीके ट्राय करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ये जालसाज सुरक्षा जांच से बचने और एंड्रॉयड फोन में अपने ऐप्स घुसाने के लिए तमाम कोशिश करते हैं, और कामयाब भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. Google Play Store पर दो फाइल मैनेजमेंट ऐप्स को स्पाइवेयर के रूप में पाया गया है, जिससे 15 लाख एंड्रॉयड यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में पड़ गई है.
पाया गया है कि ये ऐप्स गुप्त रूप से यूज़र्स के संवेदनशील डेटा को चीन में मैलिशियस सर्वर पर भेजते हैं. मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी Pradeo ने इस मामले का खुलासा किया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि दोनों स्पाइवेयर ऐप, File Recovery/ Data Recovery (com.spot.music.filedate) 10 लाख से ज़्यादा और File Manager(com.file.box.master.gkd) 500,000 से ज़्यादा इंस्टॉल किए गए हैं.
Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिसिस से पता चला है कि दोनों ऐप डिवाइस से ही यूज़र्स के डेटा कलेक्ट कर रहे थे. इसमें फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, ईमेल, सोशल नेटवर्क, मीडिया, रियल टाइम लोकेशन, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम, सिम प्रोवाइडर का नेटवर्क कोड, ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन नंबर और डिवाइस ब्रांड और मॉडल जैसी जानकारियां शामिल हैं. Pradeo के एनालिटिक्स इंजन ने पाया है कि इन ऐप द्वारा कई पर्सनल डिटेल यूज़र्स की जानकारी के बिना इकट्ठा की जाती हैं.
Android यूज़र्स कैसे रहें सेफ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved