टेक कंपनी ने Fiido अपनी नई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। Fiido X के नाम से लॉन्च हुई ई-बाइक दो वेरिएंट्स में आती है – Fiido X और Fiido X Lite और ये दोनों कल यानी 13 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगी। Fiido की नई इलेक्ट्रिक बाइक फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आती है और यह देखने में मॉडर्न लुक देती है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना है Fiido X Lite का बैटरी साइज़ कम है और यह रेंज, टॉप स्पीड और कीमत के मामले में भी Fiido X से पीछे है। दोनों मॉडल पेडल और टॉर्क सेंसर के साथ हैं, जो इन इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) को इनकी अधिकतम स्पीड तक पहुंचाने में मदद करते हैं।
Fiido ने आज अपने ट्विटर चैनल के जरिए Fiido X इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की घोषणा की और साथ ही यह भी बताया था कि यह इलेक्ट्रिक साइकल 13 जुलाई से Indiegogo पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगी। इसके कुल दो वेरिएंट हैं, स्टैंडर्ड Fiido X की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) है और लाइट मॉडल Fiido X Lite को 899 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
Fiido की लाइनअप में कई इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक सी-स्कूटर शामिल हैं। चीन स्थित कंपनी अपने पैर ग्लोबल मार्केट में भी पसार रही है। हालांकि यह अपने प्रोडक्ट्स को भारत लाएगी या नहीं, इसे लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved