img-fluid

FII: विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर किया निवेश, तोड़ा 20 माह का रिकॉर्ड

August 27, 2022

नई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शेयर बाजार में 20 माह का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस महीने में शुद्ध रूप से 47,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले दिसंबर, 2020 में 62,016 करोड़ निवेश किया था। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अक्तूबर से लगातार पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशकों (foreign investors) ने इस साल जुलाई में 5,000 करोड़ के निवेश से वापसी की। विश्लेषकों का कहना है कि अक्तूबर से बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण एफआईआई की निकासी थी। जुलाई से इनकी वापसी से बाजार (Market) भी वापसी कर के 60 हजार के करीब आ गया है।



2020 के बाद से चार बड़े निवेश

निवेशरकम (करोड़ में)
अगस्त, 202047,080
नवंबर, 202060,358
दिसंबर, 202062,016
जनवरी, 202125,787

2020 के बाद से चार बड़ी निकासी

निकासीरकम (करोड़ में)
मार्च, 202061,973
मार्च, 202141,123
मई, 202139,993
जून, 202150,203

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 10.28 फीसदी का निवेश
एफआईआई के कुल निवेश का 46 फीसदी हिस्सा केवल 10 कंपनियों में है। रिलायंस में 59.4 अरब डॉलर निवेश है। यह कुल निवेश का 10.28 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक में 43.4 अरब डॉलर और एचडीएफसी लि में 34.4 अरब डॉलर है। आईसीआईसीआई बैंक में 33.7 अरब डॉलर और इंफोसिस में 25.5 अरब डॉलर है।

टीसीएस में 20.9 अरब डॉलर का निवेश
टीसीएस में 20.9 अरब डॉलर का निवेश है। कोटक बैंक में 17.3 अरब डॉलर, एक्सिस बैंक में 12.1 अरब डॉलर है। निफ्टी के बाकी 40 शेयरों में 137 अरब डॉलर का निवेश है। निफ्टी के कुल शेयरों में निवेश 402 अरब डॉलर है।

Share:

नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली । ओलंपिक चैंपियन(Olympic champion) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीती है। हाल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved