img-fluid

FIH Hockey Olympic Qualifiers: इटली को परास्त कर पांचवें पोजिशन पर पहुंचा न्यूजीलैंड

January 20, 2024

रांची (Ranchi.)। राजधानी रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 (FIH Hockey Olympic Qualifier-2024) में शुक्रवार को दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और इटली के बीच (Second match between New Zealand and Italy) हुआ। मोरहाबादी में खेले गए इस मैच में 2-1 से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने पांचवां पोजीशन (New Zealand fifth position) भी हासिल किया। आठ देशों की इस प्रतियोगिता में इटली को छठा स्थान नसीब हुआ।


मैच में न्यूजीलैंड की ओर से पहले ही क्वार्टर में कप्तान ओलिविया मेरी और रोज टिनान ने एक- एक गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में इवाना पेसिना ने एक गोल कर अंतर 2-1 कर दिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में ही न्यूजीलैंड के लिए हन्ना कोटर ने एक गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-1 कर दी।

इससे पहले शुक्रवार को पहला मुकाबला चिली और चेक रिपब्लिक के बीच हुआ। क्वालिफायर मुकाबले में शामिल आठ देशों के बीच सातवें और आठवें स्थान के लिए हुए इस मैच में जीत हासिल कर चिली ने इस प्रतियोगिता में सातवां जबकि चेक गणराज्य की टीम को आठवां स्थान मिला।

चिली से हारकर आखिरी पायदान पर रही चेक रिपब्लिक की टीम
वहीं, रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 में शुक्रवार को आखिरी दिन पहला मुकाबला चिली और चेक रिपब्लिक के बीच हुआ। क्वालिफायर मुकाबले में शामिल आठ देशों के बीच सातवें और आठवें स्थान के लिए दोनों टीम आमने सामने हुईं।

इसमें फर्स्ट हॉफ तक ही चिली टीम 1-0 से आगे हो गई थी। चिली की ओर से विलेग्रान फर्नांडा ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल किया। इसके अलावा एक भी गोल किसी भी टीम की ओर से देखने को नहीं मिला। अंततः मैच 1-0 पर छूटा। इस जीत के साथ चिली इस प्रतियोगिता में सातवें और चेक गणराज्य की टीम आठवें पायदान पर रही। चेक गणराज्य की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी।

Share:

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारम्भ

Sat Jan 20 , 2024
चेन्नई (Chennai)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 (Khelo India Youth Games-2023) के छठे संस्करण की रंगारंग शुरुआत (Colorful start of the sixth edition) हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार शाम खेल मशाल जलाकर इसका उद्घाटन किया और कहा कि यह वर्ष 2024 की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है। तमिलनाडु के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved