img-fluid

FIH हॉकी 5 टूर्नामेंट: उरुग्वे का सामना करने के लिए तैयार भारतीय महिला हॉकी टीम

June 04, 2022

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) शनिवार से स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लुसाने में शुरू हो रहे एफआईएच हॉकी 5 के उद्घाटन संस्करण (inaugural edition of FIH Hockey 5) में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। प्रतियोगिता के पहले दिन, कप्तान रजनी एतिमारपू के नेतृत्व में नौ सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम उरुग्वे के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में उतरेगी। वे उसी दिन बाद में भारतीय टीम पोलैंड के खिलाफ भी प्रतिस्पर्धा करेगी। भारतीय टीम 5 जून, रविवार को क्रमशः मेजबान स्विट्जरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी


दोनों टीमों के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम की तैयारी पर कप्तान रजनी एतिमारपू ने कहा, “सभी टीमें इस फॉर्मेट में पहली बार खेल रही हैं। इसलिए सभी टीमों के एक ही लेवल पर रहने की उम्मीद है। हम हॉकी खेलना चाहते हैं, अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं और खुद का आनंद लेना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम एफआईएच हॉकी 5 में खेलने के लिए खुश और उत्साहित हैं। हमने प्रशिक्षण के आधार पर कड़ी मेहनत की है, और प्रारूप के अनुसार अपनी खेल योजना को समायोजित करने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि हम प्रतियोगिता के पहले दिन उरुग्वे और पोलैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।”

इस बीच, उप-कप्तान महिमा चौधरी ने भी आगामी मैचों के महत्व पर जोर दिया और खेल के इस प्रारूप के लिए टीम की रणनीति के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, “यहां भाग लेने वाली हर टीम टूर्नामेंट जीतना चाहती है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है कि वे दबाव की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव प्राप्त करें।”

उन्होंने कहा, “भारतीय महिला हॉकी टीम में हर कोई एफआईएच हॉकी 5s टूर्नामेंट के उद्घाटन में देश का अच्छा प्रदर्शन और प्रतिनिधित्व करना चाहता है। हमें उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भाजपा, विकास और भ्रम फैलाते आरोप

Sat Jun 4 , 2022
– शुभम वर्मा कोरोना महामारी के बाद दुनिया मे कई देशों की अर्थव्यवस्था को गहरा आघात लगा है । भारत देश मे भी चूंकि तीन वर्ष तक सभी सरकारी संसाधन महामारी से लड़ने तथा नागरिकों की जान बचाने के लिए प्रयोग हो रहे थे, अतः कोरोना के तुरंत बाद अर्थव्यवस्था का तुरंत पटरी पर आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved