• img-fluid

    डराने लगे महाराष्ट्र में आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 63,294 नए मामले, 349 मौतें

  • April 12, 2021

    मुंबई । देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के शुरुआत के वक्त लोगों में खौफ था। लोगों ने घरों में रहकर और एहतियाद बरतकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी थी। नए साल के आते-आते ऐसा लग रहा था कि बस अब देश कोरोना से चल रही जंग के अंतिम पड़ाव पर है। धीरे-धीरे वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम शुरू हुआ, लेकिन अब साल के चौथे महीने में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। हालात ये है कि देश के 12 राज्यों में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा स्थिति खौफनाक नजर आ रही है।

    राज्य में रोजाना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। इधर मुंबई में भी कोरोना केस का डेली ग्राफ बढ़ रहा है। रविवार को सामने आई मुंबई की कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,989 नए कोरोना केस सामने आए है और 58 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 520214 केस है और कुल 12017 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं।

    इसके अलावा 34,008 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं आज ही आज में 349 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो गई है। ऐसे में अगर प्रदेश में कुल मामले 34,07,245 है, जिनमें से अब तक 27,82,161 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके है। वहीं कोरोना के अब तक पूरे महाराष्ट्र में 57,987 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 5,65,587 केस एक्टिव है।

    इन सब के अलावा प्रदेश में फैल रही महामारी के मद्देनजर स्टेट कोरोना टास्क फोर्स के साथ बैठक हुई, जिसपर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने बताया कि मीटिंग में कुछ लोग 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे, कुछ 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन के पक्ष में थे। सभी लोगों का का विचार था कि राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाए। ऐसे में सोमवार को फिर बैठक होगी।

    Share:

    दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले 34000 के पार पहुंचे

    Mon Apr 12 , 2021
    नयी दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले(Corona active cases) 5,500 से अधिक और बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved