इन्दौर (Indore)। मौसम का बदलाव कोरोना पीडि़त मरीजों (patients suffering from corona) के आंकड़ों में हर दिन इजाफा कर रहा है। कल सात पीडि़तों मरीजों के आंकड़े पाजिटिव निकले हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट रिपीट पाजिटिव आई है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद सतर्कता बढ़ते ही आंकड़ों में भी इजाफा दिखने लगा है। आम जनता जहां सैम्पलों की जांच कराने में रुचि दिखाने लगी है, वहीं टीके के लिए अरुचि दिखाने वाले अब स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण की पूछताछ कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अब भी शहर में लाखों मरीज बूस्टर डोज से वंचित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 92 कोरोना जांच के सैम्पल में से 6 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
हालांकि 5 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। स्वास्थ्य विभाग जारी बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार आज तक इन्दौर जिले में पाजिटिव सैम्पलों का आंकड़ा 2,12,680 का रहा है, जिसमें से 1470 पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है, वहीं स्वस्थ होकर कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 2,11,164 है। कोरोना पीडि़तों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved