img-fluid

ढाबा में युवकों के साथ मारपीट कर, स्कार्पियों में की तोडफ़ोड़

February 21, 2022

  • मंझौली के हटोली ढाबा में वारदात

जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत हटोली ढाबा में अपने दोस्तों के साथ खा रहे युवकों के साथ कुछ तत्वों ने शराब के लिये रुपयों की मांग कर मारपीट कर दी। युवकों के विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी स्कार्पियों में तोडफ़ोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि अंशुल सिंह चंदेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खजरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि टर्निंग प्वाइंट हटोली ढाबा में रात लगभग 10.30 बजे शिवेन्द्र सिंह चंदेल, शुभम सिंह और हिमांशु के साथ खाना खा रहा था।


उसी समय छोटे सिंह राजपूत निवासी मंझौली और शिवा सिंह राजपूत निवासी सुनवानी शराब पिये हुये आये और हम लोगों के साथ अचानक गालीगलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। जिससे गिरने के कारण शिवेन्द्र सिंह के वांये पैर में चोट आ गयी तथा उसकी स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीए 4455 के कांच तोड़ दिय। जिससे लगभग 16 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। वहंा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया तो छोटे सिंह राजपूत एंव शिवा राजपूत जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

Share:

ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Mon Feb 21 , 2022
जबलपुर। अपनी ससुराल से बाईक पर लौट रहे एक युवक की ग्राम खैरी तिराहा पर हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंची पुलिस को मृतक के भाई अंकित बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी इं्रद्रानगर रविदास मंदिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved