उज्जैन। लंदन से महाकालेश्वर दर्शन के लिए आए एनआरआई परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने महिला के साथ की अभद्रता और उनके परिवार जनों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस पूरे मामले की थाने में शिकायत की गई है। लंदन से आई एनआरआई सुनीता यादव एवं उनके साथी एनआरआई रवि ने बताया कि हम लोग महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन हेतु यहाँ आए और जब हम मंदिर पहुंचे तब एक दानदाता होने के बावजूद भी वीआईपी दर्शन ना करते हुए एक सामान्य नागरिक की तरह दर्शन करने पहुंचे तब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा सुनीता यादव के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उनके साथ बदतमीजी की गई।
इसके चलते साथी रवि एवं अन्य सदस्य द्वारा सुरक्षाकर्मी को समझाने की कोशिश की गई जिस पर सुरक्षाकर्मी द्वारा मारपीट की गई एवं एनआरआई रवि के कपड़े फाड़ दिए गए। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर में इस प्रकार की घटना हुई है लेकिन मंदिर के सुरक्षा गार्डों द्वारा यह अभद्रता नहीं की गई है यह अभद्रता पुलिसकर्मी द्वारा की गई है। बाहर हाल मंदिर में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ होती है जिसके चलते महाकालेश्वर मंदिर की छवि धूमिल हो रही है। अभद्रता और मारपीट मंदिर सुरक्षाकर्मी द्वारा की गई है या पुलिस कर्मी द्वारा यह एक जांच का विषय है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आए दिन महाकाल में घटनाएँ होती रहती है। कभी यहाँ पर धोखे से भस्मारती कराई जाती है तो कभी अभद्रता होती है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएँ होती रहती है।
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
उज्जैन। वेदनगर निवासी अंकित पिता डी.के. गर्ग ने अर्जुन नगर निवासी दो लोगों के खिलाफ गलत जानकारी देकर उसके साथ धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved