कोलकाता । बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) में मारपीट (Fighting) के मामले में विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी सहित (Including Suvendu Adhikari) 5 भाजपा विधायकों (5 BJP MLAs) को सस्पेंड कर दिया गया है (Suspended ) । इनमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है। खबरों की माने तो वहां भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में असित मजूमदार घायल हो गए है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, सदन का आखिरी दिन होने के चलते हमने राज्य के क़ानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। ऐसा न होने के बाद संवैधानिक तरीके से विरोध किया जिसके बाद सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और टीएमसी के विधायकों ने हमारे (भाजपा के) विधायकों को मारा।
बीरभूम घटना को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस, उनके गुंडे और पुलिस के ख़िलाफ़ हमारा मार्च है। इसको लेकर हम स्पीकर के पास भी जाएंगे। बंगाल में जो हालत है उसको लेकर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved