उज्जैन। कल साल के आखिरी दिन शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, चाकूबाजी तथा पत्थर फैंक कर तोडफ़ोड़ मचाने के मामले दर्ज हुए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ा और बाकी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। नागझिरी थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर कार पार्क करने सहित दुकान से सामान लेने और घर के बाहर खड़े होने के विवाद में लोगों के साथ मारपीट गई है। बदमाशों ने कार में भी तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कायमी कर ली है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि कल रात हामूखेड़ी में मिथिलेश पिता मोहन लाल गौड़ निवासी महानन्दा नगर अपनी कार से आया था। इस दौरान कार खड़ी करने को लेकर क्षेत्र के चार लोगों ने उससे विवाद शुरू कर दिया और आरोपियों ने मिथिलेश को घेरकर बुरी तरह से पीटा तथा कार में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात के बाद आरोपी वहाँ से भाग निकले। पिटाए युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम करोंदिया में जीतू किराना स्टोर के सामने वहीं रहने वाले लोकेश पिता रणछोड़ की दुकान पर तीन लोग आए और सामान लेने की बात को लेकर विवाद कर लिया और आरोपियों ने लोकेश को बुरी तरह से पीटा तथा जातिसूचक गालियाँ दी। आरोपियों ने उसकी दुकान पर पत्थर भी फैंके। घटना के बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गए। इधर कल रात में ही करोंदिया में रहने वाले दुलेसिंह पिता बहादुर सिंह के घर के सामने खड़े होकर बदमश हल्ला मचा रहे थे जिस पर उसने उन्हें रोका तो आरोपियों ने विवाद कर लिया और उन्होंने दुलेसिंह को पीटा तथा घर में पथराव कर दिया। काफी देर हंगामा करने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। नागझिरी थाना पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात विधायक नगर में रहने वाले सुभाष पिता मोतीलाल चौहान के घर के सामने खड़ा होने की बात पर बदमाशों ने हंगामा किया और उसे बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खाना खाने के विवाद में युवक को पीटा
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कल गुरु कृपा ढाबे के सामने बसंत विहार में रहने वाले शैलेन्द्र पिता गोवर्धन कुशवाह के साथ साथ में खाना खाने के विवाद में तीन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved