img-fluid

आधा दर्जन स्थलों पर विवाद के बाद मारपीट, नाचने की बात पर चाकू मारा

November 28, 2022

  • कल दिनभर में अलग-अलग जगह हुई घटना-पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

उज्जैन। शहर में कल दिनभर में अलग-अलग विवादों के चलते आधा दर्जन स्थानों पर मारपीट की घटना हुई। घायलों को अस्पताल में उपचार कराया गया। इधर नानाखेड़ा क्षेत्र में नाचने की बात पर युवक को चाकू मार दिया गया। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि कुष्ठ बस्तल में रहने वलो मुकेश पिता करण सिंह के साथ पुराने विवाद क चलते 4 लोगों ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने लात मारकर उसके घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में सीएनजी पैट्रोल पंप नागझिरी पर ललित पिता रमेश निगम के साथ गैस भरवाने के पैसों के विवाद में तीन लोगों ने मारपीट कर हंगामा मचाया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


नागझिरी थाना क्षेत्र में सीएनजी पैट्रोल पंप नागझिरी पर कमाल पटेल निवासी विक्रम नगर के साथ भी मारपीट हुई। भेरूगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम पुरी खेड़ा में रहने वाले अंतर सिंह के घर के सामने कल दोपहर हीरालाल पिता चतरा बंजारा के साथ पुराने विाद के चलते गाँव में रहने वाले व्यक्ति ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। नानाखेड़ा क्षेत्र में रेतीघाट मोती नगर में कल देर रात कृष्णपाल पिता मूलचंद निवासी ग्राम कमालपुर थाना काला पीपल के साथ बहन से विवाद करने को लेकर आरोपियों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि नयनदीप धर्मशाला के पास नानाखेड़ा में कल रात आकाश्रा पिता भगवान दास निवासी निजातपुरा के साथ नाचने की बात को लेकर चार लोगों ने विवाद कर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया तथा पुलिस ने उसके बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ कायमी कर ली है तथा तलाश कर रही है।

Share:

अजब है बिहार, इंजन के बाद अब मोबाइल टावर गायब

Mon Nov 28 , 2022
पटना। मानिए या न मानिए बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है…यही सच्चाई है। बिहार में कभी रेलवे का इंजन गायब हो जाता है तो कभी पुल और तो और राज्य में अब मोबाइल टावर भी सुरक्षित नहीं है, वो भी पटना में ही। चोरों ने एक मोबाइल टावर को चुरा लिया है। पटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved