img-fluid

Fighter Ritu Phogat बंधने जा रहीं शादी के बंधन में, तैयारियां जोरों पर

November 06, 2022

‘द इंडियन टाइग्रेस’ (The Indian Tigress) के नाम से मशहूर भारत की स्टार MM फाइटर ऋतु फोगाट (Ritu Phogat) 8 नवंबर को सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा (Sachin Chikkara) के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी। रितू (Ritu Phogat)अपने पैतृक गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित एक वाटिका में फेरे लेंगी। उनके पिता महाबीर फौगाट ने बताया कि शादी एक रुपये और नारियल के शगुन के साथ की जाएगी।

आपको बता दें कि ‘द इंडियन टाइग्रेस’ के नाम से मशहूर भारत की स्टार एमएम फाइटर ऋतु (Ritu Phogat)अपनी शादी में सात की जगह आठ फेरे लेंगी। आठवां फेरा वह ‘बेटी बचाने’ के लिए लेंगी। ऋतु ने शनिवार (5 नवंबर) को सोशल मीडिया पर चार फोटो अपलोड की जिसमें वह तेल-बान रस्म पर बैठी हुई हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahabir Phogat Official Account (@mahavir_phogat_)


‘फोगाट सिस्टर्स’ में सबसे छोटी ऋतु (Ritu Phogat)ने अपन ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर चार फोटो पोस्ट की हैं। उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘तेल-बान रस्म.’ फोटो में ऋतु की बड़ी बहन गीता फोगाट (Geeta Phogat) भी दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि रितू फौगाट द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महाबीर फौगाट की बेटी और दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट की छोटी बहन हैं। रितू कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर-23 की सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। 2019 में उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहकर एमएमए ज्वाइन किया था और वो वन चैंपियनशिप में करीब 20 मुकाबले जीत चुकी हैं। एमएमए ज्वाइन करने वाली वो देश की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।

महाबीर फौगाट ने बताया कि अक्तूबर में ही सचिन छिक्कारा के साथ रितू की मंगनी हुई थी। इसके बाद लग्न की रस्म पूरी कर शादी के लिए 8 नवंबर की तारीख तय की गई। महाबीर फौगाट ने बताया कि रितू सिंगापुर से लौट आई है और शादी की तैयारियां शुरू हो गई है।

 

Share:

RBI रेपो दर में कर सकता है वृद्धि, पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ हुआ 278 करोड़ रुपये

Sun Nov 6 , 2022
दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उच्च मुद्रास्फीति (Inflation) पर लगाम लगाने के लिए फिर से रेपो दर में बढ़ोतरी कर सकता है। पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा का कहना है कि आरबीआई रेपो दर में 45 से 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब एंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved