• img-fluid

    कोलकाता एयरपोर्ट पर अचानक उतरे ‘फाइटर जेट’, आखिर क्या है पूरा मामला?

  • August 11, 2022


    कोलकाता: कोलकाता के आकाश में मंगलवार को जब लोगों ने फाइटर जेट की गर्जना सुनी, तो उन्हें अपने पर विश्वास ही नहीं हुआ. कोलकाता के न्यू टाउन एयरपोर्ट के आसपास, जब अचानक से युद्धक विमानों का शोर सुनाई दिया, तो लोगों के बीच कौतूहल और डर दोनों तरह के भाव देखे गए. आखिर फाइटर जेट , वो भी कोलकाता में क्या कर रहे हैं? इसी सवाल ने सबको घेर लिया.

    तो हम आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर से कोलकाता में दक्षिण कोरिया के 9 ब्लैक ईगल एयरप्लेन्स ने डेरा डाला है. लेकिन ये किसी तरह के युद्ध का आगाज नहीं है. बल्कि ये फाइटर जेट यहां एयरपोर्ट के एप्रॉन एरिया में पार्क है. ये सभी कोरियाई फाइटर जेट (T50B) हैं. काले और पीले रंग के इन विमानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में Black Eagles लिखा है.


    अब सवाल ये है कि जब युद्ध नहीं है, तो फिर अचानक से कोलकाता एयरपोर्ट पर ये फाइटर जेट कर क्या रहे है? तो इसका जवाब मिला एयरपोर्ट के अधिकारियों से. उनका कहना है कि एयरपोर्ट इन विमानों को शेल्टर दे रहा है. बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. इसके हिसाब से ये कोरियन फाइटर जेट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने और पॉयलटों के आराम के लिए उतरे हैं.

    कोरिया के ब्लैग ईगल एयरक्राफ्ट आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. ये 9 कोरियाई विमान ब्रिटिश एयर शो में भाग लेने इंग्लैंड गए थे. जब मंगलवार को कोलकाता पहुंचे, तो ईंधन भरवाने और आराम करने के लिए वो यहां रुके.यूरोप से लौटते समय ईंधन भरवाने और आराम करने के लिए उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट का चुनाव किया.

    Share:

    रक्षा बंधन पर बाबा महाकाल को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

    Thu Aug 11 , 2022
    उज्जैन। वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुरूप इस वर्ष भी बाबा महाकाल (Baba Mahakal) को गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व पर सवा लाख लड्डुओं का भोग (Laddu’s enjoyment) लगाया गया। इसके पूर्व भस्मार्ती के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। पिछले दो वर्षो में यह परंपरा कोरोनाकाल में निभाई गई लेकिन सांकेतिक रूप से। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved