नई दिल्ली । दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) और उपराज्यपाल (LG) वी.के.सक्सेना (VK Saxena) के बीच दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से (Due to Incessant Rains in Delhi) जलभराव को लेकर (Over Water-Logging) लड़ाई छिड़ गई (Fight has been Started) ।
इससे पहले दिन में यमुना ब्रिज, मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास का दौरा करते समय उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के लोग जलभराव की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जो नालों की सफाई न होने के कारण है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर नालों की सफाई और उपचार तथा सीवेज की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया।
इसके जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “क्या एलजी साहब यह दावा नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने सभी नालों से गाद साफ करवाई और यमुना को साफ करवाया? क्या उन्होंने कई दौरों के लिए मीडिया को साथ नहीं लिया? अब क्या हुआ? अब वह बेशर्मी से दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं?”
“जब लोग राहत की उम्मीद करते हैं, तो उन्हें गंदी राजनीति करने से बचना चाहिए।” भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर एक साल से दिल्ली जल बोर्ड को धन से वंचित रखने का भी आरोप लगाया। भारद्वाज ने कहा, “वित्तीय मुद्दे पैदा करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं। एलजी और केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार में बाधाएं पैदा कर रही हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी मानने से इनकार कर दिया। आप नेता ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार को काम करने दें और अपनी गंदी राजनीति बंद करें।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved