• img-fluid

    लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

  • March 31, 2022

    • कोतवाली क्षेत्र में वारदात, प्रकरण दर्ज

    जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत सराफा में जेवरों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि भर्ती पुर निवासी 30 वर्षीय नितिन सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2016 से अब तक उसने एवं उसके परिवार के लोगों ने सराफा बाजार निवासी उमा शराफ को करीब 3 लाख 50 हजार रुपए एवं कुछ पुराने जेवर शादी के समय नए जेवर बनाने के लिए जमा किए थे। अब परिवार में शादी का समय पास आने पर वह ममता सोनकर और अंकुश सोनकर के साथ दोपहर स्रद्मह्य उमा सराफ के घर गया था जहां उमा एवं सेलू सोनी ने बंधक बनाकर उन लोगों के साथ मारपीट की है एवं जातिगत रूप से अपमानित करते हुए धमकी दी है।



    इसके साथ ही अमानत में खयानत करते हुए उसके द्वारा जमा किए गए 3 लाख, 50 हजार रुपए एवं जेवर भी हड़प लिए हैं। पुलिस ने नितिन सोनकर की रिपोर्ट पर आरोपी उमा एवं शैलू के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सराफा निवासी उमा सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में घुसकर नितिन सोनकर, ममता सोनकर एवं अंकुश सोनकर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की है एवं जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने उमा की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    अग्निबाण की मुहिम लाई रंग, प्रशासन ने रईस को किया रंक

    Thu Mar 31 , 2022
    टेढ़ीनीम व बहोराबाग में कार्रवाई, मकान, दुकान व गोदाम ध्वस्त बदमाश चपटा के करोड़ों पर हुए कब्जे को बुल्डोजर ने किया चौपट जबलपुर। अग्निबाण द्वारा प्रत्येक अंकों में भू-माफियाओं का परत-दर- परत खुलासा किया है। जिसमें कि कुछ दिन पूर्व ही रईस चपटा को लेकर अग्निबाण ने बताया था कि कैसे सरकारी जमीनों में कब्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved