जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्रातंर्गत निवाडग़ंज घमण्डी चौक में किराने की उधारी को लेकर दुकानदार व एक डोसे वाले के बीच जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये और मारपीट शुरु हो गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि सचिन केशरवानी उम्र 42 वर्ष निवासी नारियल वाली गली निवाडग़ंज ने बताया कि वह किराना दुकान चलाता है। बीती रात लगभग 9 बजे उसने भैयू से अपने किराना दुकान की उधारी के 8 हजार रूपये मांगे तो भैयू उसे पैसा देने से मना करते हुये गाली गलौज करने लगा। उसने एवं उसके बड़े भाई विपिन केशरवानी ने गाली गलौज करने से मना किये तो भैयू ने उसका हाथ पकड़ लिया और राव ने डोसा बनाने वाली झरिया से उस पर एवं उसके बड़े भाई विपिन केशरवानी पर हिमांशु ने रॉड से हमला कर दोनों के सिर में तथा जित्तू ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसकी पीठ में चोट पहुॅचा दी। मारपीट कर चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
वहीं शिवा केशरवानी उम्र 39 वर्ष निवासी घमण्डी चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घमण्डी चौक में कैलाश मसाला डोसा की दुकान चलाता है। उसकी दुकान का किराना सचिन केशरवानी की दुकान से उधार आता है। सचिन को किराने की उधारी के 2500 रूपये देना बाकी था। बीती रात सचिन केशरवानी उसकी दुकान पर उधारी के पैसे लेने आया तो उसने रूपये देने से मना करते हुये बाद में देने के लिये कहा इसी बात को लेकर सचिन एवं सचिन का भाई टिंकू केशरवानी दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो टिंकू ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर दाहिने हाथ में चोट पहॅुचा दी। मनीष बर्मन व हिमांशु केशरवानी बीच बचाव करने लगे तो सचिन और टिंकू केशरवानी ने मनीष एवं हिमांशु के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर मनीष एव हिमांशु को चोटे पहुॅचा दी। मारपीट कर दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved