• img-fluid

    तिरुपति लड्डू पर एक्टर्स के बीच लड़ाई, प्रकाश राज के ट्वीट पर बिगड़े स्टार

  • September 22, 2024

    मुंबई: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के ‘लड्डू प्रसादम’ में मिलावटी घी का इस्तेमाल की खबर ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया. इस पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर विष्णु मांचू और पैन इंडिया एक्टर प्रकाश राज के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. उप मुख्यमंत्री होने के नाते सुपरस्टार पवन कल्याण ने तिरुपति लड्डू को जांच करवाने के आदेश दिए हैं. प्रकाश राज पवन कल्याण से एक्स पर सवाल उठाए तो विष्णु ने जबाव दिया.

    प्रकाश राज ने पवन कल्याण से अपील की है कि वह इसका राष्ट्रीय मुद्दा न बनाए और पहले दोषियों का पता लगाकर उन्हें सजा दें. प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘प्रिय पवन कल्याण… यह उस राज्य में हुआ है, जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं… कृपया जांच करें. दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें.”

    प्रकाश राज ने आगे लिखा, “आप आशंकाएं क्यों पैदा कर रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं… हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव है.” तेलुगु स्टार विष्णु मांचू ने शनिवार प्रकाश राज के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शांत रहने की सलाह दी और तिरुमला लड्डू प्रसाद को करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक बताया.


    विष्णु मांचू ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा,”उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने ऐसी पवित्र परंपराओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच और कार्रवाई का आह्वान किया है;. जब आप यह मुद्दा उठा रहे हैं, तो इस बात पर विचार करें कि असल में सांप्रदायिक रंग कहां जोड़ा जा रहा है?” इसके जवाब में प्रकाश ने कहा, “ओके सिवाया, मेरा अपना नजरिया है… तुम्हार अपना… मैंने नोट कर लिया है.”

    पवन कल्याण ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा था कि तिरुपति प्रसादम में पशुओं का वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ की चर्बी) मिलाए जाने की बात से लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेस की पूर्ण वाईएसआर कांग्रेस सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने हैं, जबकि मौजूदा सरकार यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    Share:

    'खेद है...' जज ने मांगी माफी, बातें सुनकर CJI चंद्रचूड़ को भी आ गया था गुस्सा

    Sun Sep 22 , 2024
    बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वी. श्रीशानंद ने हाल में एक मामले में सुनवाई के दौरान कही गई अपनी बातों से लिए खेद जताया है. जस्टिस श्रीशानंद की ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को इस पर भी इस संज्ञान लेना पड़ा था. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved