• img-fluid

    प. बंगाल: कूचबिहार में डीजे के जेनरेटर से फैला वाहन में करंट, 10 कांवड़ियों की मौत

  • August 01, 2022

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (koochabihaar) में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) (10 Shiva devotees (kanwariyas)) की करंट लगने से मौत (electrocution death) हो गई. जलपेश में शिवमंदिर है, बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त वहीं जा रहे थे।

    बताया जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए. 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग जख्मी हो गए हैं.इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है।


    न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 10 लोगों की जान गई है। पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा।

    घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो करंट फैला। इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था।

    घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने 19 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया. जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

    एएसपी वर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    Share:

    ऋषि सुनक की राह में रोड़े अटका रहे बोरिस जॉनसन के सपोर्टर, खतरनाक फोटो किया रिट्वीट

    Mon Aug 1 , 2022
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की राह में उनके प्रतिद्वंद्वी रोड़े अटकाने लगे हैं। ऐसी ही एक कोशिश के तहत ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री (outgoing prime minister) बोरिस जॉनसन (boris johnson) के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस (Culture […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved