हरियाणा-मेवात गैंग ने एक बार फिर बैंक वालों को दी चुनौती, साढ़े तीन लाख सीडीएम मशीन से निकाले
इंदौर। शहर में एटीएम बूथ (ATM Booth) की सीडीएम मशीन में गड़बड़ी कर रुपए निकलाने की पांचवी वारदात सामने आई है। हरियाणा-मेवात की गैंग एसबीआई (SBI) की मशीनों में ही सेंधमारी कर रही है। आरोपी मशीन के चेम्बर पर हाथ रखकर गड़बड़ी करते हैं।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि साजन नगर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम बूथ (ATM Booth) में वारदात हुई है। बैंक के अधिकारी अशोक शर्मा ने इस मामले में वारदात से अवगत कराते हुए पुलिस को बताया कि 15 जून को एसबीआई के बूथ में लगी सीडीएम (केस डिपॉजिट मशीन)में 35 बार ट्राजेक्शन कर साढ़े तीन लाख रुपए निकाले। हर ट्राजेक्शन में निकाली गई राशी 10 हजार थी। 15 जून को ही जीपीओ स्थित एसबीआई (SBI) की मुख्य शाखा में भी ऐसे ही रुपए निकाले थे। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि यही लोग पहले जीपीओ में वारदात कर यहां वारदात करने आए होंगे। शहर में सबसे पहले राजेंद्र नगर फिर सराफा, जूनी इंदौर और वायएन रोड (YN Road) क्षेत्र के एटीएम बूथों (ATM Booths) में भी ऐसी ही वारदात हो चुकी है। सभी वारदातों में सबसे अहम बात यह सामने निकलकर आ रही है कि आरोपी सिर्फ एसबीआई (SBI) के बूथों पर ही सेंध लगाते है। दूसरी बैंकों के बूथों पर अभी तक कोई वारदात नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved