img-fluid

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं

December 12, 2020

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार पांचवें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि पिछले 6 दिनों में सोमवार तक पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितम्बर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर में पेट्रोल और डीजल  की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में 12 दिसम्बर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं। मुम्बई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। यहां पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।  कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में शांति बनी हुई है। पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर हैं।  

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

महंगी होगी बिजली... 8 हजार ट्रांसफार्मर सुधरवाए

Sat Dec 12 , 2020
इंदौर। नियामक आयोग के समक्ष बिजली कम्पनियों ने अपनी सालाना याचिका दायर की है, जिसमें करोड़ों रुपए के घाटे का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाने की गुहार लगाई गई। वहीं दूसरी तरफ 8 हजार बिगड़े ट्रांसफार्मर सुधारने और बिजली झोन व केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved