img-fluid

FIFA World Cup: ब्राजील को हरा क्रोएशिया सेमीफाइनल में, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से दी मात

December 10, 2022

दोहा। कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup:) के पहले क्वार्टर फाइनल (first quarter final) में क्रोएशिया (Croatia) ने उलटफेर करते हुए पांच बार के चैम्पियन ब्राजील (five time champion brazil) को हरा दिया है। क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ब्राजील को मात दी। इस जीत के साथ क्रोएशिया इस वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी। वहीं फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मैच में ब्राजील के लिए उसके स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल दाग कर टीम की उम्मीदों को बढ़ाया था लेकिन आखिर में वो टीम को जीत नहीं दिला सके।


ब्राजील और क्रोएशिया के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित 90 मिनट तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा। उसके बाद मिले आधे घंटे के एक्सट्रा टाइम के पहले हॉफ के एक्सट्रा टाइम में नेमार ने गोल कर सनसनी मचा दी। नेमार ने 106वें मिनट में गोल दागकर ब्राजील को 1-0 से बढ़त दिलाई। अपने इस 77वें इंटरनेशनल गोल से नेमार ने इतिहास रचते हुए महान फुटबॉलर पेले की बराबरी भी की। हालांकि ब्राजील की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और मैच के दूसरे एक्सट्रा टाइम में यानि 117वें मिनट में ब्रूनो पेट्कोविच ने गोलकर क्रोएशिया को बराबरी पर ला दिया। इसी के साथ मैच अब मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया।

पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जहां अपने सभी चारों शूटआउट को गोल में परिवर्तित किया, वहीं ब्राजील ने अपना पहला शूटआउट मिस किया। इसके बाद दूसरे और तीसरे शूट को ब्राजील ने सफल बनाया लेकिन चौथे शूट को फिर मिस कर दिया। इस तरह क्रोएशिया ने दुनिया की नंबर एक टीम को पेनल्टी शूटआउट के 4-2 के नतीजे से हरा दिया। इस हार ने ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के 20 साल के इंतजार को और बढ़ा दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Pak vs Eng, 2nd test: 281 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, डेब्यू मैच में अबरार ने झटके 7 विकेट

Sat Dec 10 , 2022
मुल्तान। पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) का पहला दिन अबरार अहमद (Abrar Ahmed ) के नाम रहा। उन्होंने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया। लेग स्पिनर अबरार की बल खाती गेंदबाजी के आगे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved