img-fluid

FIFA World Cup चैंपियन को मिलेगा T20 WC विजेता से 40 गुना ज्यादा पैसा

November 21, 2022

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित फीफा विश्व कप 2022 रविवार यानी 20 नवंबर से कतर में शुरू हो गया है. हर चार साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में 32 टीमों की निगाहें एक ट्रॉफी पर हैं. साल के सबसे बड़े फुटबॉल आयोजन में कुल 64 मैच होंगे और विजेताओं को 18 दिसंबर को फाइनल के बाद लुसैल स्टेडियम में विश्व चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा. विजेता न केवल शानदार ट्रॉफी और इतिहास में एक जगह बनाएंगे, बल्कि एक काफी बड़ी पुरस्कार राशि भी अपने साथ लेकर जाएंगे.

मेजबान कतर ने अल बायत स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में इक्वाडोर के साथ मुकाबला किया. इस मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से करारी शिकस्त दी. फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने फाइनल में क्रोएशिया को हराकर 2018 में अपना दूसरा खिताब जीता था. उनका लक्ष्य सभी टीमों की चुनौती को पार कर अपने ताज की रक्षा करना होगा. वहीं, अन्य टीमें भी इस खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश में जुटी हैं. दिलचस्प बात यह है कि फीफा ने मेगा टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 440 मिलियन डॉलर का आवंटन किया है.

2022 फीफा विश्व कप के विजेता को 42 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी, जो हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता इंग्लैंड की तुलना में लगभग 40 गुना अधिक है. इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को हरा कर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, जिसके बाद उन्हें ईनाम के तौर पर ट्रॉफी के साथ-साथ 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये मिले. यहां तक कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीतने के बाद इंग्लैंड को 4 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी और यह इस वर्ष फीफा विश्व कप उपविजेता को मिलने वाली राशि के करीब भी नहीं है.


फीफा विश्व कप 2022 पुरस्कार राशि:

  • विजेता – 344 करोड़ (42 मिलियन डॉलर)
  • रनर अप- 245 करोड़ (30 मिलियन डॉलर)
  • तीसरा स्थान – 220 करोड़ (27 मिलियन डॉलर)
  • चौथा स्थान – 204 करोड़ (25 मिलियन डॉलर)
  • 5वां – 8वां स्थान – 138 करोड़ (17 मिलियन डॉलर)
  • 9वां – 16वां स्थान – 106 करोड़ रुपये (13 मिलियन डॉलर)
  • 17वां -32वां स्थान – 74 करोड़ रुपए (9 मिलियन डॉलर)

फीफा विश्व कप 2022 पहली बार मिडिल ईस्ट इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. कतर में गर्मियों के दौरान रेगिस्तान की गर्मी से बचने के लिए यह पहली बार है, जब विश्व कप सामान्य जून-जुलाई विंडो के बाहर आयोजित किया जा रहा है. कतर के आठ स्टेडियम इस टूर्नामेंट के 64 मैचों की मेजबानी करेंगे. पूरे टूर्नामेंट के मैच 12:30 पूर्वाह्न, 3:30 अपराह्न, 6:30 अपराह्न, 9:30 अपराह्न भारतीय समय पर होंगे और स्पोर्ट्स 18 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

3 दिसंबर से होने वाले राउंड ऑफ 16 से टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी. क्वार्टर फाइनल 9 दिसंबर से शुरू होगा, इसके बाद 14 दिसंबर से सेमीफाइनल होगा. खिताबी भिड़ंत 18 दिसंबर को लुसैल के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में होगी.

टीमें इस प्रकार है: मेजबान कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड, इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान, बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया, ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून, पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया.

Share:

अश्विन ने राहुल-रोहित पर कसा तंज, कहा- हम पावरप्ले में 30 रन बनाते थे और दूसरे 60 बना लेते थे

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 world cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन उम्‍मीदों के मुताबकि नहीं रहा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्‍त दी थी. इस हार के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved