दोहा । कतर (Qatar) की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में कई सारे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. चार बार की चैम्पियन जर्मनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जबकि पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ब्राजील (Brazil) ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया.
मगर नेमार और ब्राजील के फैन्स के लिए निराशा वाली बात रही कि यह टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच सकी. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में क्रोएशियाई टीम ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर बाहर कर दिया. इस हार के बाद ब्राजील टीम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल्ली को उठाकर फेंका
इसी दौरान एक वीडियो काफी वायरल होने लगा, जिसमें ब्राजील टीम के स्टार प्लेयर विनिसियस जूनियर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान टेबल पर एक बिल्ली आ गई थी. उस वक्त विनिसियस के साथ प्रेस ऑफिसर भी मौजद था, जिसने बिल्ली को अजीब तरीके से उठाया और दूसरी ओर फेंक दिया.
https://twitter.com/amfetaminolohie/status/1601284741428568064?s=20&t=vGKlwxJQt3cQVmU3KvcNQQ
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्राजील की इस हार को ‘कर्मा’ (जैसी करनी वैसी भरनी) शब्द से जोड़कर ट्रोल कर दिया. यानी यूजर्स का मानना है कि ब्राजील टीम को इसी बिल्ली का श्राप लगा है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्राजील टीम के क्वार्टर फाइनल मैच से पहले की थी.
O gato quis ficar perto do Vini Jr, mas foi impedido. pic.twitter.com/cNboVrme6N
— Ricardo Magatti (@RMagatti) December 7, 2022
फैन्स ने पहले ही कहा था ब्राजील नहीं जीतेगा
एक यूजर ने इसी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ‘इसी बिल्ली का श्राप लगा है ब्राजील को.’ जबकि एक अन्य यूजर ने ब्राजील की हार से पहले ही ट्वीट कर कहा था, ‘ब्राजील यह वर्ल्ड कप नहीं जीत रहा है.’ इस यूजर ने भी यही बिल्ली वाला वीडियो शेयर किया था.
This cat cursed Brazilpic.twitter.com/OBqS2jGPSK
— Troll Football (@TrollFootball) December 9, 2022
Brazil isn’t winning the damn World Cup pic.twitter.com/EfQ59l8Xxy
— frqazhahßn (@FariqBAzaha) December 8, 2022
कतर के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की
बिल्ली को उठाकर फेंकने की इस घटना की कतर में भी काफी आलोचना की गई थी. इसका कारण है कि खाड़ी देशों में खासकर कतर में बिल्ली और उसकी प्रजाति के पशुओं का काफी सम्मान किया जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कुछ पत्रकारों ने अधिकारी को इस बात के लिए टोका था. इस पर उसने तुरंत इशारा करके बताया था कि वह बिल्ली को सिर्फ हटा रहा था और दूसरी ओर छोड़ रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved