• img-fluid

    FIFA ने भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द किया

  • November 18, 2020

    नई दिल्‍ली । FIFA ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप (U-17 Women’s World Cup) को रद्द कर दिया. साथ ही भारत को 2022 की मेजबानी का अधिकार सौंप दिया है. कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट को 2021 के लिए स्थगित किया गया था. यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया.

    फीफा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन टूर्नामेंटों (अंडर-17 महिला और अंडर-20 महिला विश्व कप) को आगे के लिए स्थगित करने में असमर्थता के कारण कोविड-19 के लिए गठित फीफा परिसंघ कार्य समूह की सिफारिशों पर दोनों आयु वर्ग के 2020 चरण को रद्द करने के साथ ही उन्हें अगले आयोजन का अधिकार दिया गया है.

    फीफा-परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह ने सभी हितधारकों से सलाह लेने के बाद अंडर-17 महिला विश्व कप के साथ ही अंडर-20 महिला विश्व कप 2020 को भी रद्द कर दिया. दोनों विश्व कप का अगला आयोजन 2022 में होगा जिसकी मेजबानी मौजूदा मेजबान देशों के पास रहेगी.

    बयान में कहा गया कि टूर्नामेंट के 2022 संस्करणों के बारे में फीफा और संबंधित मेजबान सदस्य संघों के बीच आगे के परामर्श के बाद ब्यूरो ने कोस्टा रिका को फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप 2022 और भारत को फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंपी है. इससे पहले भारत में इस विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अगले साल (2021) फरवरी- मार्च के लिए स्थगित कर दिया था.

    Share:

    केंद्र ने कहा- कोरोना को लेकर हर मदद के लिए तैयार, लोग प्रोटोकॉल का पालन करें

    Wed Nov 18 , 2020
    नई दिल्‍ली । दिल्ली में कोरोना से दोबारा हालात बिगड़ने लगे हैं. कोरोना के मामलों में इस महीने बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गृह मंत्री भी कई लेवल पर मीटिंग कर रहे हैं. जो भी आवश्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved