नई दिल्ली: फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Film The Kashmir Files) को लेकर दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी (Aam Aadmi Party and BJP) के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( EDMC) सदन की आखिरी बैठक में AAP-BJP के नेताओं में जमकर हाथापाई हुई. नेताओं के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाजपा और AAP के नेता आज बुधवार को पूर्वी दिल्ली के नगर निगम सदन (EDMC) में जुटे थे. सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव (Censure motion) लाए थे. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधान सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) का मजाक उड़ाया है. भाजपा पार्षदों ने मांग की कि सीएम केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगे.
View this post on Instagram
भाजपा पार्षदों की इस मांग पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध जताया. बात इतनी बढ़ गई कि AAP पार्षद सदन के नेता के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. देखते ही देखते दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई में कई नेताओं को चोट आई है. कुछ पार्षदों के कपड़े भी फट गए. नेताओं ने एक दूसरे पर चप्पल-जूतों से भी हमला किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved