• img-fluid

    फ्रांस में भीषण दंगों के बीच पोलैंड के सांसद का वीडियो वायरल, बोले- हम मुस्लिमों को घुसने नहीं देंगे

  • July 06, 2023

    पेरिस (Paris) । फ्रांस (France) में एक युवक की पुलिस की गोली से हत्या के बाद भड़का दंगा अब ठंडा पड़ रहा है। राजधानी पेरिस सहित लगभग सभी बड़े शहरों में पिछले 12 घंटों में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि दंगाइयों में सबसे ज्यादा संख्या अरब और अफ्रीकी शरणार्थियों (african refugees) की थी। इनमें से अधिकतर अब फ्रांस के नागरिक बन चुके हैं। फ्रांस में हुए दंगों ने पूरी दुनिया में मुसलमानों (Muslims) को एक बार फिर निशाने पर ला दिया है। इस दौरान पोलैंड के एक सांसद का पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने देश में मुस्लिम शरणार्थियों को शरण देने से साफ इनकार कर रहे हैं। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि इस कारण पोलैंड में अभी तक एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ है, लेकिन यह दावा गलत है।


    वायरल वीडियो में क्या कह रहे पोलैंड के सांसद
    वायरल हो रहा वीडियो पोलैंड की सत्तारुढ़ रुढ़िवादी और राष्ट्रवादी लॉ एंड जस्टिस पार्टी के सांसद डोमिनिक तार्ज़्युस्की का है। इस वीडियो को 2018 में रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में जब न्यूज एंकर सांसद तार्ज़्युस्की से पूछती हैं कि पोलैंड ने कितने शरणार्थियों को शरण दी है। इस पर वह जवाब देते हैं कि अगर आप मुझसे मुस्लिमों के अवैध इमिग्रेशन के बारे में पूछ रही हैं तो हम एक भी मुस्लिम को पोलैंड में प्रवेश नहीं करने देंगे। हमने 20 लाख यूक्रेनियन को देश में घुसने की अनुमति दी है, लेकिन एक भी मुस्लिम को घुसने नहीं देंगे। यह हमने अपनी जनता से वादा किया था। जनता हमारी सरकार से यह उम्मीद करती है। इस वजह से पोलैंड सुरक्षित है। हमारे यहां कोई आतंकी हमला नहीं हुआ। आप मुझे कुछ भी कहिए, लेकिन मैं अपने परिवार और देश की फिक्र करता हूं।

    क्या सच में पोलैंड में नहीं हुआ कोई आतंकी हमला
    सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पोलैंड की सख्त अप्रवासन नीतियों के कारण इस देश में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है। इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। हालांकि, एसोसिएट प्रेस (एपी) ने इस दावे को गलत करार दिया है। एपी ने बताया है कि जो मैप सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है उसे सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज ने मैरीलैंड विश्वविद्यालय के वैश्विक आतंकवाद डेटाबेस का उपयोग करके बनाया है। इस मैप में सिर्फ 2012 से 2015 तक के आतंकवादी हमले शामिल हैं। इस डेटाबेस में उस अवधि के दौरान पोलैंड में किसी भी आतंकवादी हमले का रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि 9171 से 2020 तक पोलैंड में 42 आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

    Share:

    US: भारतीय मूल के स्टोर क्लर्क की गोली मारकर हत्या; दो संदिग्ध गिरफ्तार

    Thu Jul 6 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया (US state of Georgia) में सशस्त्र डकैती (armed robbery) के एक मामले के दौरान एक 36 वर्षीय भारतीय मूल के स्टोर क्लर्क की गोली मारकर हत्या (Indian-origin store clerk shot dead) कर दी गई। हत्या के सिलसिले में दो किशोरों को गिरफ्तार (two teenagers arrested) किया गया है। विदेशी मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved