अल्जीयर्स (Algiers)। अल्जीरिया (Algeria) के उत्तरी इलाके के जंगलों, गांवों और कस्बों (forests, villages and towns of northern ) में लगी आग (Fire) में 34 लोगों की मौत (34 people died) हो गई। विदेशी मीडिया के अनुसार, अल्जीरिया रक्षा मंत्रालय ने सोमवार रात जानकारी दी कि मारे गए लोगों में 10 सैनिक भी शामिल हैं, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे। अल्जीरिया का उत्तरी इलाका बेजिया आग से सबसे अधिक प्रभावित है। लेकिन हवा के कारण आग फैलती गई और 23 लोगों की मौत हो गई। आग के कारण 193 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी का कहना है कि लगभग 8000 अग्निशामकों, 530 ट्रकों और सैन्य अग्निशमन विमानों ने संयुक्त रूप से काम किया और आग पर काबू पाया।
ग्रीस में क्रैश हुआ विमान
विदेशी मीडिया के अनुसार, मंगलवार को ग्रीस के इविया द्वीप (Evia Island, Greece) में लगी आग के कारण एक विमान क्रैश (Plane crash) हो गया। हादसे में दो पाइलटों की मौत (Two pilots died) हो गई। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उनका जल-बमवर्षक विमान, कैनेडायर सीएल-215, मंगलवार को प्लैटैनिस्टोस में रेस्क्यू अभियान के दौरान दोपहर 2:52 बजे क्रैश हो गया। क्रैश के बाद इलाके में तलाशी अभियान के दौरान दो पाइलटों का शव बरामद हुआ।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर लंदन में पहली बार होगा साड़ी वॉकथॉन
ब्रिटेन में महिलाओं का एक संगठन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में पहली बार एक अनोखा आयोजन करने जा रहा है। भारतीय बुनकर कला के प्रोत्साहन के लिए संगठन मध्य लंदन में अपनी तरह के पहले साड़ी वॉकथॉन का आयोजन करेगा। भारत के राष्ट्रीय हथकरघा दिवस से एक दिन पहले यानी छह अगस्त को ट्राफलगर स्क्वायर से शुरू होकर साड़ी वॉकथॉन पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ समाप्त होगा। पार्लियामेंट स्क्वायर पर केरल की महिलाओं का एक समूह भारतीय नृत्य कला का भी प्रदर्शन करेगा।
ब्रिटेन में 2030 तक बंद हो जाएगी पेट्रोल व डीजल कारों की बिक्री
ब्रिटेन के वरिष्ठ मंत्री माइकल गोवे ने मंगलवार को कहा कि सरकार 2030 तक देश में पेट्रोल व डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की योजना कर रही है। हालांकि, आवासों से कार्बन उत्सर्जन कम करने के कुछ उपायों में छूट दी जाएगी। साक्षात्कार में मंत्री से पूछा गया कि क्या पेट्रोल व डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध का फैसला अटल है, उन्होंने कहा-हां।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के पूजास्थल में तोड़फोड़
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के पूजा स्थल में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और उसकी दीवारों पर नफरती चित्र बनाए गए। वारदात सोमवार को कराची के सर्वाधिक आबादी वाले इलाके में हुई। करीब दर्जन भर लोग जबरदस्ती पूजास्थल में घुस गए और हथौड़े से उसकी मीनारों को तोड़ दिया। यह पहला मामला नहीं है जब अहमदिया समुदाय के पूजा स्थल में तोड़फोड़ की गई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पूजास्थलों पर हमले आम हो चुके हैं। पिछले ही दिनों हिंदुओं के मंदिर पर रॉकेट से हमले किए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved