• img-fluid

    कोविड वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 के पास लगी भीषण आग

  • January 21, 2021

    पुणे. हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के Pune में Serum Institute के एक हिस्से में आग लगने की खबर सामने आई है. ANI से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 गेट में आग लगी है. ट्विटर से मिली घटना की तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है दूर से ही काले धुएं का गुबार । वैसे अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं.

    पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हुई घटना में फिलहाल किसी को भी कोई नुक्सान होने की खबर नहीं मिली है. रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है कि आग सीरम इंस्टीट्यूट के एक प्रोडक्शन प्लांट के में लगी है. ये प्लांट कोविशील्ड की निर्माण यूनिट के पास ही स्थित है.


    आपकी जानकारी के लिए बता दे सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है जिसकी खोज सायरस पूनावाला ने 1966 में की थी.फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रहा है. ये वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और और फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका मिलकर बना रहे हैं.

    Share:

    महाराष्‍ट्र : सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची

    Thu Jan 21 , 2021
    मुंबई । पुणे जिले के मांजरी इलाके में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग गई । घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ीयां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस घटना में किसी भी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved