• img-fluid

    वाटर प्यूरीफायर गोडाउन में भीषण आग

  • October 10, 2020

    • लाखों का माल जलकर खाक, आधा दर्जन से अधिक दमकलों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया

    भोपाल। प्रदेश भाजपा कर्यालय के पीछे आज सुबह करीब सात बजे एक वाटर प्यूरीफ ायर और आरओ पाट्र्स दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान व गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सुबह सवा सात बजे स्थानीय लोगों ने शटर के अंदर से धुआं उठता देख फ ायर कंट्रोल को सूचना दी। फ ायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया, इसी बीच दुकान के संचालक भी मौके पर पहुंच गए। आधा दर्जन से अधिक दमकलों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। हबीबगंज थाने के उप निरीक्षक भरत प्रजापति ने बताया कि रामबाबू यादव की भाजपा कार्यालय के पास कृष्णा इंटर प्राइजेज के नाम से दुकान व गोदाम है। रामबाबू यादव बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह उन्हें किसी परिचित ने फ ोन कर बताया कि दुकान में आग लग गई है। रामबाबू जब दुकान पहुंचे तब दमकममिर्यों द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था। दुकान के अंदर गोदाम होने के कारण आग बुझाने में काफ ी मशक्कत करना पड़ी।
    थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देर से सूचना दी गई। लेकिन प्रभात गश्त में पुलिस के होने से टीम मौके पर पहुंच गई थी। दुकान व गोदाम में आने-जाने का गेट एक ही शटर था। शटर खोलने पर अंदर से धुएं का भारी गुबार बाहर आ रहा था, जिस कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफ ी मशक्कत करना पड़ी। धुआं निकलने का अन्य कोई स्थान नहीं होने से दमकलकर्मी अंदर नहीं घुस पा रहे थे। बाहर से पाइप से प्रेशर के साथ पानी मारकर आग बुझाई जा रही थी। आग पर काबू पाने के बाद धुआं कम हुआ, तब बचावकर्मी अंदर पहुंच पाए। वहीं पुलिस ने इस मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    शार्ट सर्केट से आग की आशंका
    दमकलकर्मी शटर का ताला तोड़कर आग बुझाना शुरू किए हैं, ऐसे में आग अंदर किसी कारण से लगी है। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दुकान व गोदाम के अंदर की पूरी वायरिंग व कम्प्यूटर जलकर खाक हो गए हैं, इससे यह पता नहीं लगा कि आग कहां से लगी होगी। जांच के लिए एफ एसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, वहीं बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। आग से लाखों के नुकसान की बात फ रियादी द्वारा बताई गई है, हालांकि दुकान व गोदाम में रखे सामान व पाट्र्स की सूची मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कितने का नुकसान हुआ है।

    Share:

    डेम निर्माण के दौरान बवाल, ग्रामीणों ने सरकारी हमले पर किया हमला

    Sat Oct 10 , 2020
    पत्थर बरसाए,गाडिय़ां फोड़ी और हो गए फरार भोपाल। नजीराबाद इलाके में स्थित ग्राम मजीदगढ़ में डेम के निर्माण को लेकर बवाल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर हमला दिया। इस दौरान लाठी डंडो से लैस गांव वालों ने अमले पर पथ्राव कर दिया। शासकीय गाडिय़ों में तोडफ़ ोड़ कर दी और फरार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved