सूरत । गुजरात के सूरत स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। ONGC प्लांट में कई धमाके हुए थे, इनकी आवाज 3-4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी । धमाका इतना तेज था कि इतनी दूर तक इमारतें हिल गईं और कई की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए ।
इस हादसे में अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में कई विस्फोट हुए जिसके बाद वहां आग लगी। विस्फोट किस वजह से हुए इस बात की जांच की जा रही है। संयंत्र से निकलते धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर ही डटे हुए हैं। डीएम के मुताबिक आग पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। ओएनजीसी प्रबंधन इस बारे में जांच के बाद ही खुलासा कर पाएगी। जिलाधिकारी ने कहा ओएनजीसी परिसर के बाहर रह रहे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि सूरत स्थित ओएनजीसी के इस प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से दौरान करीब 13 लोग झुलस गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved