बैतूल। जिला मुख्यालय पर स्थित गंज मंडी (Ganj Mandi) में गुरूवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात कारणों से पांच कपड़ा दुकानों में आग लग गई जिससे दुकानों में रखा सामान खाक में तब्दील (turned into a blueprint) हो गया। सुबह की सैर करने वालों ने जब आग (Fire) की पलटें देखी तो दुकानदारों सहित दमकल को फोन किया जिसके बाद करीब 6 बजे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गंज पुलिस थाना के एएसआई जुगलकिशोर ने बताया कि गंज मंडी में वसीम खान, आयुष राठौर, संजय पवार, हर्ष पवार की कपड़ा दुकान सहित एक सिलाई सेंटर में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। एएसआई जुगलकिशोर ने बताया कि दुकानदारों को आशंका है कि आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आगजनी से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर बैतूल विधायक निलय डागा भी दुकानदारों के बीच पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर आपदा मद से तत्काल आर्थिक सहायता देने का कहा। साथ ही विधायक निधि से भी मदद करने का आश्वासन दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved