इन्दौर। सांवेर रोड के एफ सेक्टर में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कल देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को रात भर मशक्कत करना पड़ी। आज सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। एक ओर जहां आग से लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं पांच वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 12.30 बजे की बताई जा रही है। एफ सेक्टर में स्थित श्याम महेश्वरी की प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड के सांवेर रोड प्रभारी बलजीत सिंह हुड्डा के मुताबिक आग में फैक्ट्री में खड़ी दो आईसर, दो लोडिंग वाहन, एक कार भी पूरी तरह जल गई।
आग बुझाने के दौरान 100 टैंकर से ज्यादा पानी का उपयोग किया गया। भीषण आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। देर रात जेसीबी मशीन बुलाई गई और आग बुझाने के दौरान बाधक बन रहे शेड और जली गाडिय़ों को बाहर किया। फैक्ट्री के पास ही केमिकल फैक्ट्री, एक दवाई फैक्ट्री तथा दो प्लास्टिक गोडाउन भी थे उन्हें बचा लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved