• img-fluid

    MP : इंदौर में कोरोना टीकों के गोदाम में भयंकर आग, लाखों की वैक्सीन जलकर खाक

  • May 17, 2021


    इंदौर।
    मध्यप्रदेश के इंदौर में जहां कोरोना का संकट गहराया हुआ है वही दूसरी ओर आगजनी की घटनाएं भी थमने का नाम नही ले रही है। इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र के एस. आर. कम्पाउंड में दवा गोदाम में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह गोदाम भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिडेट का बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्‍कत के बाद आग बुझाने के प्रयास किए गए जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। वही आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।



    जानकारी ये भी सामने आई है कि आग में करोड़ों रुपये के मूल्य की ब्लैक फ़ंगस के उपयोग में आने वाली 400 यूनिट और स्नेक बाइट के इंजेक्शन जलकर खाक हो गए।। ये सरकार को रविवार को हाई सुपुर्द किए जाने थे। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखी कई बीमारियों के इस्तेमाल में आने वाली वैक्सीन्स को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत ये रही कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जानकारी ये भी सामने आई है कि वही ब्लैक फंगस नामक बीमारी में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन भी गोडाउन में रखी थी जिसके लगभग एक हजार के करीब इंजेक्शन रखे थे हालांकि इनको नुकसान हुआ है या नही, ये बात अभी तक साफ़ नही हो सकी। वही गोदाम में दवाइयों के हजारो बॉक्स रखे हुए थे।

    दमकल की टीम के अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि एसी या डीप फ़्रीज़र में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपये के माल का नुकसान हुआ है जिसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, कोरोना काल मे गोदाम में लगी अचानक से आग के बाद ये तो साफ हो गया है कि इंदौर संकट में है और ये स्थिति कब सामान्य होगी ये तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा।

    Share:

    हर मरीज को लगना है 90 डोज, शासन ने भेजे केवल 100

    Mon May 17 , 2021
    ब्लैक फंगस की जंग के लिए भी जीरा… एक मरीज को इंजेक्शन के 90 डोज लगेंगे, 2 का भी इलाज संभव नहीं इंदौर।  रेमडेसिविर (Remedisvir) की डिमांड से जूझते शहर में अब ब्लैक फंगस (black fungus) से जीवन की रक्षा करने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन-बी (injection amphotericin-B) के एक मरीज को 90 डोज लगाना जरूरी है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved