इंदौर। छावनी स्थित पुरानी बारदान मंडी के 3 बड़े गोडाउन में देर रात लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। आग बुझाने के लिए 100 टैंकर पानी भी कम पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 3.30 बजे के करीब छावनी जूनी बार धान मंडी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक तीन गोडाउन को चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार जिस जगह आग लगी वहां पर छोटा पावर हाउस बना हुआ है। संभवत: बिजली की चिंगारी निकलने के कारण आग लगी और उसने बड़ा रूप धारण कर लिया। आग लगने की शुरुआत गोविंद अग्रवाल के गोडाउन से हुई। बताया जा रहा है कि इस गोडाउन में 900 से ज्यादा बड़े बंडल बारदान के जले हैं। महेंद्र अग्रवाल और जीतू सिंघल के गोडाउन भी आग की चपेट में आ गए।
सिंघल के गोडाउन में धनिया पाउडर भरा हुआ था। आग पर काबू पाने के लिए 100 टैंकर पानी का उपयोग किया गया। बावजूद इसके सुबह 9 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा। घटनास्थल तक पहुंचने के लिए फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। संकरी गलियां होने के कारण वहां फायर वाहन भी फंस गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved