भोपाल। राजधानी के होलसेल किराना मार्केट में स्थित एक तेल गोडाउन में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से सवा करोड़ रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्केट माना जा रहा है। आग की सूचना के बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से पांच दमकल और चार पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ है।
दमकल चालक अकील खान के अनुसार आग की सूचना सुबह करीब आठ बजे फायर कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी। सबसे पहले स्पॉट पर दमकल सहित उनकी टीम पहुंची। जहां देखा की शंकर सोया ऑयल भंडार के गोडाउन में लगे बिजली के मीटर में भीषण आग लगी है। आग तेजी से बड़ रही थी और अंदर की पूरी लाइट चालू थीं। जिससे तत्काल आग बुझाने के प्रयास में करंट लगने का खतरा था। आनन-फानन में बिजली घर में इसकी सूचना दी। करीब 15-20 मिनट बाद विधुतकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की लाइट को बंद किया गया। जिसके बाद में आग बुझाने का कार्य शुरु किया गया। तब तक मौके पर आस पास के सभी फायर स्टेशनों से पांच दमकल सहित चार पानी के टैंकर पहुंच चुके थे। दमकलकर्मियों की कड़ी महनत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। गोडाउन के मालिक ने कॉल लेटर में आग से होने वाले नुकसान की कीमत सवा करोड़ रूपए लिखवाई है। वहीं हादसे की सूचना के बाद में मंगलवारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अकील का कहना है कि आग की चपेट में आने से किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved