इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, गुरुवार शाम करीब 4 बजे इंदौर (Indore) के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में अचानक आग (Fire) लग गई। देवगुराड़िया पहाड़ी (Devguradia hill) के पास स्थित इस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बना है। लाखों टन कचरे के पहाड़ में आग लगते ही पूरे इलाके में इसकी दुर्गंघ फैल गई। इंदौर शहर से यह धुआं दिखा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी। चूंकि हवा का रुख शहर की तरफ नहीं था तो धुआं इंदौर की तरफ नहीं है, लेकिन नेमावर रोड की तरफ फैले धुएं से गांवों का बुरा हाल है।
View this post on Instagram
आग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हवा से फैल चुकी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। धुआं इतना अधिक है कि कई किमी दूर से दिख रहा है। आग के कारणों के बारे में फिलहाल कुछ जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां लगातार पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में एक पोकलेन मशीन भी आ गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved