उज्जैन। बीती रात आगर रोड स्थित दाल मिल चौराहा के पास कपास खली कारखाने में भीषण आग लग गई उसमें 65 लाख का नुकसान हुआ है और ढाई घंटे से अधिक का समय आग बुझाने में लगा। आगर रोड इंदिरा नगर चौराहे के सामने दाल मिल के पास कपास्या खली बनाने की फैक्ट्री में रात्रि 1 बजे आग लगी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जब वहाँ के कर्मचारी ने धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रदीप इंटरप्राइजेज की कपास्या खली बनाने की फैक्ट्री है, यहाँ रात्रि में कर्मचारी भी रहता है। कर्मचारी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहाँ पहुँची। आग लगे को एक घंटा हो चुका था इसलिए पूरी फैक्ट्री में धुआं घिर चुका था, इसको देखते हुए फायर ब्रिगेड के प्रभारी फायर ऑफिसर पी.सी. यादव ने वहाँ जैसी भी भेजी।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उमेश सिंह बेस एवं टीम ने पहले फैक्ट्री की दीवार तोड़ी और धुएं को बाहर किया। इसके बाद आग बुझाने का काम किया। आग इतनी भीषण थी कि 12 वाटर लारी पानी आग बुझाने में लगा और ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि इस आग में फैक्ट्री मालिक को करीब 60 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। कल से जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू हुआ है, वैसे ही 24 घंटे में 4 स्थानों पर आग लग चुकी है। इनमें निनोरा, रातडिय़ा एवं एक अन्य स्थान तथा बीती रात में दाल मिल चौराहे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। अब गर्मी का मौसम जैसे-जैसे बढ़ेगा आगजनी की घटनाएं भी बढ़ेगी। लाखों रुपए का नुकसान इस बड़ी आगजनी में हुआ है तथा काफी सामान जल गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved