नई दिल्ली : पेट्रोल के ग्राहकों को आज फिर जोर का झटका जोर से लगा। डीजल भी पीछे नहीं रहा। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल के ग्राहकों (Petrol Customers) को दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का झटका दिया। डीजल भी ज्यादा पीछे नहीं है क्योंकि इसकी कीमत भी प्रति लीटर 24 पैसे बढ़ी है।
इन कंपनियों ने कल भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की थी। हालांकि, इस समय दुनिया भर में पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuel) की मांग बढ़ रही है। इसलिए कच्चा तेल (Crude Oil) तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को HPCL पंप पर पेट्रोल का दाम जहां 98.52 रुपये प्रति लीटर पर चला गया वहीं डीजल भी 88.95 रुपये प्रति लीटर पर पर पहुंच गया।
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 32 दिनों में ही पेट्रोल 8.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 32 दिनों में ही डीजल का दाम 8.11 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
दुनिया भर में इस समय कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से वहां कच्चे तेल के भंडार (Crude Oil Inventory) से लगातार क्रूड ऑयल (Crude Oil) निकाला जा रहा है। इसी का असर दिखा और शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दाम (Price of Brent Crude) 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। यह बीते तीन साल में उच्चतम स्तर है। इस सप्ताह कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी क्रूड बाजार (US Crude Market) में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.62 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 76.18 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.75 डॉलर बढ़ कर 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved