इंदौर। इंदौर (Indore) में भीषण आग की वजह से देवास नाका क्षेत्र (Dewas checkpoint area) में अफरा तफरी मच गई। शनिवार तीन प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री (Three Plastic Fiber Factory) में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में धुआं कई किमी दूर रहने वाले लोगों को भी नजर आने लगा। देवास नाका क्षेत्र में लसूडिय़ा के औद्योगिक इलाके (Industrial areas) में यह आग लगी थी। आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं।
टीआई संतोष दूधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह आग प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में लगी और कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें बहुत ऊपर तक उठती रही। फैक्ट्री में फाइबर और प्लास्टिक का काम होता है और यहां टंकियां बनाई जाती है। जानकारी के मुताबिक सुबह आग लगने से वहां पर स्टॉफ के बहुत कम लोग मौजूद थे।
पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही इसके बारे में स्पष्टता होगी। जहां पर आग लगी है वहां पर कई तरह की फैक्ट्रियां हैं। इनमें चॉकलेट, फॉर्मा, गारमेंट्स के साथ कई मोटर व्हीकल कंपनियां भी हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोग घबराहट में हैं। पुलिस और फायर दल ने आसपास के क्षेत्र में कवर किया है ताकि कोई और घटना न हो।
फैक्ट्रियों में आग की वजह से ब्लास्ट भी हुए लेकिन अभी हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। आग लगते ही सोशल मीडिया पर घटना स्थल के फोटो और वीडियो वायरल होने लगे। लोग दूर से ही वीडियो बना रहे थे। कई किमी दूर तक आग दिखाई पडऩे से लोग सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved