img-fluid

लेबनान के बेरूत पोर्ट पर लगी भीषण आग, आसमान में उठते धुएं का गुबार देख दहशत में भागे लोग

September 10, 2020

बेरूत | लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में एक बार फिर बंदरगाह (port) पर भीषण आग लग गई. हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बेरूत (Beirut) पोर्ट पर गुरुवार को आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी गईं हैं. हालांकि इस बार कोई बड़ा धमाका नहीं सुना गया है. घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे. लेबनान (Lebanon) की सेना ने कहा कि इंजन के तेल और टायरों के एक गोदाम में आग लग गई थी, जिसने विकराल रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की राजधानी बेरूत के ऊपर आसमान में भंयकर काले धुएं और आग की उठती लपटों को देखा गया. बेरूत पोर्ट के कर्मचारी आग की लपटों और काले धुएं के गुबार का विडियो बना रहे थे. इलाके में घटना से दहशत फैल गई और लोग चिल्लाते हुए कह रहे थे “गो गो गो, सब लोग, गो!” सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक सेना आस-पास के लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है. आग की घटना के बाद आसपास के इलाके में घबराए हुए नागरिक अपनी गाड़ियों में यह कहते हुए जाने लगे कि वे बेरूत को छोड़ देंगे. गुरुवार को पोर्ट पर धुएं के उठते गुबार ने लोगों को एक माह पहले के हादसे की याद ताजा कर दी.

4 अगस्त को हुआ था भीषण धमाका

बता दें कि लेबनान की राजधानी बेरूत (Beruit) में 4 अगस्त को हुए भीषण धमाकों (Blast) में कम से कम 190 से अधिक लोगों की मौत, 6,500 घायल और 300,00 बेघर हो गए थे. इन धमाकों से बेरूत में अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है. जबकि यह देश पहले से ही अपने अब तक इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Share:

हड्डी के मरीजों के लिए तोहफा बना एशियन सिटी हॉस्पिटल, M.I.S.S. विधि से सर्जरी कर रहे डाॅ. पंकज कुमार

Thu Sep 10 , 2020
PATNA : एशियन सिटी हाॅस्पिटल, पाटलिपुत्रा काॅलोनी, पटना के स्पाइन सर्जरी विषेशज्ञ डाॅ. पंकज कुमार ने कहा है कि कमर, गर्दन और पैर दर्द से परेशान मरीजों के लिए मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (एम.आई.एस.एस.) वरदान साबित हो रही है. इस विधि से आपरेशन में एक-दो दिन के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved